इन बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, मिनिमम बैलेंस की सीमा बढ़ाई, डिपॉजिट और विदड्रॉल पर चार्ज



कुछ बैंकों ने अपने नियमों में बदलाव किया है जो एक अगस्त से लागू होगा.

Highlightsकोटक महिंद्रा बैंक औसत मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर खाताधारकों से पेनाल्‍टी लेगा.एक्सिस बैंक के ग्राहकों को प्रति ईसीएस ट्रांजेक्‍शन पर 25 रुपये देने होंगे.

एक अगस्त, 2020 से कुछ बैंक नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आएबीएल बैंक के ग्राहकों को अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। इनमें से कुछ बैंक कैश निकासी और जमा पर अतिरिक्त शुल्क वसूलेंगे तो कुछ बैंक अपना मिनिमम बैलेंस बढ़ा रहे हैं। अगर आपके खाते में न्यूनतम जमा राशि से कम होंगे तो पेनाल्टी देने होगी।

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के मेट्रो और शहरी इलाकों के ग्राहकों को अब 2000 रुपये मिनिमम बैलेंस को रखना होगा। पहले सिर्फ डेढ़ हजार रुपये खाता मेंटेन रखने के लिए जरूरी थे। अगर आपके खाते में इससे कम बैलेंस होगा तो 75 रुपये की पेनाल्‍टी लगेगी। अर्धशहरी इलाकों की शाखाओं में इसे 50 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 20 रुपये रखा गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के करंट अकाउंट होल्‍डरों को 5,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस रखना करना होगा। पहले करंट अकाउंट ग्राहकों को तिमाही आधार पर बैलेंस मेनटेन करना पड़ता था।

एक्सिस बैंक के ग्राहकों को प्रति ईसीएस ट्रांजेक्‍शन पर 25 रुपये देने होंगे। इससे पहले ट्रांजेक्शन निशुल्क था। कोटक महिंद्रा बैंक के बचत और कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट होल्‍डरों को हर महीने पांच मुफ्त ट्रांजेक्‍शन के बाद हर नकद निकासी पर 20 रुपये डेबिट कार्ड-एटीएम चार्ज देना होगा। इसी तरह हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन के लिए 8.5 रुपये लिया जाएगा। पर्याप्‍त बैलेंस न होने के कारण मर्चेंट आउटलेट या वेबसाइट या एटीएम पर फेल्‍ड ट्रांजेक्‍शन के लिए 25 रुपये फीस वसूली जाएगी।

एसबीआई एटीएम से कैश निकालने के नियम बदले

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को झटका दिया। कोरोना वायरस महामारी के बीच मार्च महीने में एसबीआई ग्राहकों को छूट देते हुए 30 जून तक एटीएम सेवाओं को फ्री कर दिया था। यानि बैंक के ग्राहक बिना अतिरिक्त चार्ज के मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते थे लेकिन यह सुविधा 1 जुलाई को बंद कर दी गई। इसका मतलब है कि बैंक द्वारा दिए सीमित ट्रांजेक्शन विकल्प के बाद आपको पैसे देने होंगे। 


Post a Comment

0 Comments