एक बार फिर पलटी कानपुर पुलिस की गाड़ी, अबकी बार जो हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान








उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना मोठ क्षेत्र के हाइवे पर कानपुर पुलिस पार्टी की इनोवा गाड़ी पलट गई, जिसमें कानपुर के थाना चकरी के शिव गोदावरी पुलिस चौकी के दो दारोगा और 4 सिपाही घायल हो गए. बाद में इनमें से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. तीन घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दो लोग मामूली रूप से घायल हैं, जिन्हें कानपुर ले जाया गया है. अब उनकी स्थिति बेहतर है.

दरअसल, कानपुर शिव गोदावरी चौकी की पुलिस पार्टी झांसी थाना मोठ के गांव अमरा में दबिश देने आई थी. वापस कानपुर लौटते समय हाइवे पर अचानक टायर फट गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद पुलिस की गाड़ी हाइवे पर 3-4 बार पलट गई है. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे और सभी पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर निकाला. तीन गंभीर घायलों को पास के झांसी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. सड़क किनारे गड्ढे में पानी भरा था जिसमें पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई.


मेडिकल कॉलेज झांसी के एमओ डॉ. जकी सिद्दीकी ने घायलों के बारे में जानकारी दी. घायल सिपाहियों में आशीष, अफ्फान, प्रबल प्रताप और सोनू कुमार शामिल हैं.

Post a Comment

0 Comments