कोरोना (Coronavirus In UP) के कारण वर्तमान में सभी स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं। जैसे-तैसे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है।
लखनऊ. कोरोना (Coronavirus In UP) के कारण वर्तमान में सभी स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं, हालाकि ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने स्कूल खुलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना खत्म होने के बाद विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों व माध्यमिक स्कूलों में दो दिन ऑनलाइन क्लासेस होंगी। बाकी दिन विद्यार्थियों को स्कूल जाकर ही शिक्षा ग्रहण करनी होगी। ऐसी व्यवस्था की जा रही है और नए सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही है, जिसके बेहतर परिणाम भी आ रहे हैं। अभी कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। जब कोरोना खत्म होगा तब भी विद्यार्थियों को 20 फीसदी कोर्स ऑनलाइन ही पढ़ना होगी। अगले शैक्षिक सत्र से व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। स्कूलों में कक्षाएं तो लगेंगी ही, लेकिन हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन क्लासेस जरूरी होगी।
उच्च व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन क्लासेस का खाका तैयार किया है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम जैसे व्हॉट्सऐप, यूट्यूब, वेब पोर्टल, स्मार्ट क्लासेस को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।
30 फीसदी पाठ्यक्रम में होगी कटौती-
वहीं यूपी सरकार ने स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया है। कोरोनावायरस के कारण यह फैसला लिया गया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य सरकार ने स्टेट सेकेंडरी बोर्ड क्लासेज का पाठ्यक्रम 30 फीसदी घटाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
0 Comments