जनधन खाते का बैलेंस जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे करे मोबाइल से चेक, ये रहा तरीका



व्यापार-जगत अगर आप भी कर रहे ऑनलाइन बैंकिंग से फंड ट्रांसफर तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता हैं भारी नुकसान Brajkishore Bhardwaj

घर बैठे इन दो तरीकों से चेक करें JanDhan खाते का बैलेंस

कई बार लोगों को अपने खाते का बैलेंस चेक करने में परेशानी होती है, पहले तो लोग बैंकों में जाकर अपने खाते का बैलेंस पता लगा लेते हैं, लेकिन अब कई लोग इस बात को लेकर परेशान हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे अपने जनधन खाते में आसानी से अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं।

PFMS पोर्टल के जरिए

PFMS पोर्टल की तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा।

यहां आपको ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद में आपको अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा।

यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है, इसके बाद में कैप्चा कोड भरना है। अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।

मिस्ड कॉल के जरिए

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। ध्यान रहे ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल करें।

अगर नया खाता खोलना हो

अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा। इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी। आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।

चाहिए होंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंट

PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments