आसमान का सिकंदर कहे जाने वाले फाइटर राफेल को रूस से अंबाला एयर बेस लेकर आने वाले पायलटों में एक पायलट स्कावडन लीडर रणजीत सिंह सिद्धू बठिंडा देहाती के गांव राए के कलां के वासी हैं। भारत में राफेल के आगमन से जबकि पूरा देश खुश है वहीं स्कावडन लीडर रणजीत सिंह सिद्धू के गांव में भी खुशी का माहौल है। बता दें कि स्कावडन लीडर रणजीत सिंह सिद्धू स्व: जत्थेदार हरनेक सिंह के पोत्र हैं जो दो बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य रहे हैं। गांव के पूर्व सरपंच सुखजिंद्र सिंह निक्का, क्लब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह गोलू, हरदीप सिंह सिद्धू, मलकीत सिंह, जसवीर सिंह और जगदीप सिंह ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके गांव के लिए गर्व की बात है कि पहले 5 राफेल लड़ाकू विमानों में से एक विमान को भारत लाने वाला पायलट उनके गांव का मूल निवासी है। उन्होंने कहा कि पूरे गांव में खुशी की लहर है और स्कावडन लीडर रणजीत सिंह सिद्धू के परिवारिक सदस्यों को बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा है।
0 Comments