राम मंदिर: अयोध्या में ही नहीं अमेरिका में भी चल रही है भव्य तैयारी, जानिए क्या होगा

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाली भूमि पूजन और आधारशिला कार्यक्रमों को लेकर तो भव्य तैयारियां चल ही रही हैं, अमेरिका में भी इसके लिए खास इंतजामात किए गए हैं। खासकर न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित और विश्व विख्यात टाइम्स स्क्वॉयर पर उस दिन गजब ही रौनक दिखने वाली है। शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना देने के लिए न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर की सारी होर्डिंग्स पहले ही खरीद ली गई हैं, जहां 5 अगस्त के दिन सिर्फ भगवान राम ही राम और उनकी पवित्र अयोध्या नगरी ही नजर आएगी। आयोजकों का कहना है कि ऐसे मौके सदियों में नहीं, बल्कि पूरे मानव जीवन में एक बार ही मिलते हैं।




राम मंदिर: अयोध्या में ही नहीं अमेरिका में भी चल रही है भव्य तैयारी, जानिए क्या होगा

राम मंदिर: अमेरिका में भी चल रही है भव्य तैयारी

अमेरिका में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए बहुत ही बड़ी तैयारियां की गई हैं। यहां इस मौके पर आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वॉयर रहने वाला है। यहां बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसपर 5 अगस्त के दिन भूमि-पूजन और आधारशिला समारोहों के दौरान भगवान राम की 3डी तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी। अमेरिकी आयोजकों ने आधारशिला कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की ठान ली है। अमेरिका में इंडिया पब्लिक अफेयर्स कमेटी के प्रेसिडेंट जगदीश सेहवानी ने बुधवार को बताया कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे, हमने इस ऐतिसाहिक क्षण को उत्सव की तरह आयोजित करने की तैयारी की है।

टाइम्स स्क्वॉयर पर 'जय श्रीराम'

सेहवानी के मुताबिक इस समारोह के लिए टाइम्स स्क्वॉयर के जिन महत्वपूर्ण होर्डिंग्स को किराए पर लिया गया है, उसमें नैसडैक के विशाल स्क्रीन समेत 17,000 वर्ग फीट के चारों ओर लगी एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन भी शामिल है। इसे दुनिया में सबसे बड़े लगातार चलने वाला बाहरी डिस्प्ले और टाइम्स स्क्वॉयर का सबसे ऊंचा बाहरी एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन माना जाता है। वहां पर इस तरह का कार्यक्रम सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक चलेगा। इस दौरान हिंदी और अंग्रेजी में 'जय श्री राम', भगवान राम की तस्वीरें और वीडियो, मंदिर की डिजाइन और आर्किटेक्चर वाली 3डी तस्वीरों के साथ-साथ पीएम मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने की तस्वीरों का भी प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा।

'मानव जीवन में एक बार होती है ऐसी घटना'

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क का पॉपुलर टाइम्स स्क्वॉयर दुनियाभर के पर्यटकों के लिए बहुत ही बड़ा आकर्षण का केंद्र हैं। कार्यक्रम के मुताबिक इस दौरान वहां पर बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग भी जुटेंगे और मिठाइयों के साथ अमेरिका में रहते हुए भी अयोध्या में होने वाली भूमि पूजन और आधारशिला कार्यक्रमों के गवाह बनेंगे। सेहवानी का कहना है कि, 'यह कोई जीवन में एकबार या सदी में एकबार की घटना नहीं है। यह ऐसी घटना है जो पूरे मानव जीवन में एकबार ही होती है। हमें इसे एक शानदार उत्सव बनाना था और राम जन्मभूमि शिलान्यास के लिए प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वॉयर से बेहतर और कौन सी जगह हो सकती है। '

Post a Comment

0 Comments