भज्जी के घर का इतना आया बिजली बिल, बोले- पूरे मोहल्ले का भेज दिया क्या?


भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. भज्जी ने इस बार मुंबई में अपने घर के बिजली बिल को लेकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है.



हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतना बिल. पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? नॉर्मल बिल से 7 गुणा ज्यादा??? वाह.'


बता दें कि हरभजन सिंह के मुताबिक मुंबई में उनके घर का बिजली बिल 33,900 रुपये का आया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई है.



बता दें कि पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में लोगों के घरों में बिजली का बिल काफी बढ़कर आता है. हरभजन से पहले भी कई सिलेब्रिटीज ने अपने बिजली बिल को लेकर सोशल मीडिया पर बिजली वितरण कंपनियों पर निशाना साधा है.



बता दें कि हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं. हरभजन 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.



इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को आईसीसी ने स्थगित कर दिया है, जिससे आईपीएल 13 का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही हरभजन सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

Post a Comment

0 Comments