राजस्थान: 'बिग बॉस' के घर में कांग्रेस के विधायक! बिना अनुमति के आना-जाना मना, अंदर सब सुविधा उपलब्ध



-


टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस, एक ऐसा घर जिसमें सभी लोग कुछ दिनों के लिए कैद रहते हैं। उनकी हर हलचल पर बिग बॉस की नजर रहती है। घर में दूसरे लोगों का आना और अंदर से किसी का बाहर जाना मना रहता है। ठीक उसी तरह राजस्थान के विधायक कूकस के पास फेयरमोंट होटल में कैद हैं। टीवी शो की तरह इसमें रोमांच बरकरार है। 

एसओजी के फोन टेप से शुरू हुई पॉलिटिकल स्टोरी में भरपूर सस्पेंस है। दस जुलाई से 17 जुलाई के बीच हर रोज कई घटनाक्रम और हर घटनाक्रम से तैयार नए मामले सामने आ रहे हैं। एसओजी, पुलिस, एसीबी के साथ केंद्र की इनकम टैक्स और ईडी के अपने घटनाक्रम हैं। वहीं सचिन पायलट और गहलोत के झगड़े में बीजेपी का रोल क्या है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

सियासत के इस शो में तीन बागी मंत्री पद गंवा चुके हैं। चार संगठनों के प्रमुख बदल गए। सरकार की तरफ से लेन-देन के ऑडियो जारी हो चुके। ऑडियो टेप पर बीजेपी का पलटवार और टेप में शामिल लोगों की बयानबाजी सब कुछ एक शो की तरह राजस्थान की जनता के सामने चल रहा है। 

कांग्रेस के विधायक गहलोत के इशारे पर यहां कैद है। गहलोत समर्थक विधायकों की दिल्ली रोड पर कूकस के होटल में बाड़ाबंदी है। बता दें कि यहां से 180 किमी की दूर हरियाणा के मानेसर होटल में पायलट अपने समर्थक 19 विधायक के साथ डटे हुए हैं। बिग बॉस हाउस की ही तरह यहां उन्हें तमाम सुविधाएं हैं।

खेलकूद, नाच-गान, योग-व्यायाम और होटल के शेफ से कुकिंग क्लासेज भी। घर-परिवार, लोक-व्यवहार और निजी कामकाज से अलग बिल्कुल दोस्ताना माहौल है। ठीक बिग बॉस के घर जैसा। लेकिन इस हाउस में नियम और शर्तें बिग बॉस के निर्देशों पर तय होती है। होटल में कोई और नहीं आएगा। होटल से बाहर कोई नहीं जाएगा। लीडर आएंगे, राजनीति की बातें होंगी, सबको उनका टॉस्क बताया जा चुका है और बार-बार दोहराया भी जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments