आज के समय में बालों के जल्दी सफेद होने की परेशानी से कोई लोग जूझ रहे हैं। शरीर में मेलेनिन पिगमेंट का कम मात्रा में बनना, प्रोटीन की कमी, जेनेटिक डिसॉर्डर और कम हेमोग्लोबिन जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स के वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होते जा रहे हैं। इसके अलावा, धूप में ज्यादा देर तक बाहर रहने, अत्यधिक स्ट्रेस और अनहेल्दी फूड के सेवन से युवाओं में भी सफेद बालों की समस्या होने लगी है। समय की कमी के कारण लोग इससे निजात पाने के लिए कई हेयर ट्रीटमेंट्स व केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, इन उत्पादों का इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करने से लोगों को फायदा होगा, बस मिलाएं उसमें ये एक चीज-
बालों के लिए गुलाब जल: गुलाब जल से स्किन को मिलने वाले फायदों से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं। पर हर घर में आसानी में प्राप्त होने वाले गुलाब जल के इस्तेमाल से बालों को भी बहुत लाभ मिलता है। गुलाब जल में एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो बालों में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने में कारगर है। इससे बाल मजबूत होते हैं जिस कारण सफेद बालों की समस्या जल्दी नहीं होती है। सफेद बालों से निजात दिलाने के अलावा, डैंड्रफ, हेयर फॉल और दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में भी गुलाब जल यूज किया जाता है।
गुलाब जल में मिलाएं फिटकरी: आमतौर पर शेविंग के बाद फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। बालों को मजबूत प्रदान करने में भी फिटकरी कारगर है। बता दें कि फिटकरी में मैग्नीशियम सल्फेट होता है जो शरीर में 300 से अधिक एंजाइम्स को सक्रिय करता है। इससे बालों को ज्यादा समय तक काला रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा, फिटकरी बालों को झड़ने से रोकने में भी सक्षम है। साथ ही, ये बालों में मौजूद गंदगी को हटाने में भी मददगार है।
कैसे करें इस्तेमाल: फिटकरी जिसे अंग्रेजी में एलम के नाम से जाना जाता है, सबसे पहले उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और उसे अच्छे से पीस लें। अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। करीब 1 घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। विशेषज्ञों के अनुसार नियमित रूप से इस पेस्ट के उपयोग से कुछ ही दिनों में परिणाम नजर आने लगता है और लोगों को सफेद बालों की परेशानी से छुटकारा मिलता है।
0 Comments