मां का जीवन में क्या महत्व है ये बात हम बड़े होकर तब समझ पाते हैं जब हम खुद बच्चों के पैरेंट्स बनते है। अपने बच्चों कि तरक्की और खुशी के लिए एक मां को मेहनत के साथ बहुत से सैक्रीफाइज करने पड़ते है। एक साधारण मां भी अपने बच्चे के लिए सुबह से लेकर शाम तक चिंतित रहती है, तो बच्चा अगर एक लोकप्रिय सेलिब्रिटीज बन जाए तो मां की मेहनत और दौड़ भाग भी दोगुनी हो जाती है। टीवी और फिल्मों में आप चाइल्ड आर्टिस्ट के काम और एक्टिंग को देखते होंगे लेकिन उनकी लोकप्रियता के पीछे उनकी मम्मी की बराबर मेहनत और योगदान होता है।
1. रुहानिका धवन
रुहानिका धवन को आपने कई बॉलीवुड फिल्मों समेत टीवी सीरियल में देखा होगा। सीरियल ये मोहब्बतें में रूही और पीहू के रोल में रुहानिका ने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया। सीरियल में पीहू अपनी इशीमां को बहुत प्यार करती है लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा प्यार रुहानिका अपनी मम्मी को करती है। इनकी मम्मी का मंशा धवन है, मंशा अक्सर अपनी बेटी के साथ शूट लोकेशन पर साथ रहती हैं।
2. चाहत तेवानी
ज़ी टीवी के जाने माने सीरियल केसरी नंदन में केसर नाम की लड़की का मुख्य किरदार निभाने वाली बाल अभिनेत्री चाहत तेवानी अभी सिर्फ 9 वर्ष की हैं। चाहत को अभिनय के क्षेत्र में लाने और सफल बनाने के पीछे उनकी मम्मी दिशा तेवानी की अहम भूमिका है। शूटिंग और स्कूल के बीच कैसे एडजस्ट करना है ये दिशा ही अपनी बेटी को सिखाती है। चाहत बिल्कुल अपनी मम्मी की तरह ही दिखती हैं।
3. आकृति शर्मा
सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी नाम की बहुत क्यूट और प्यारी बच्ची के रोल में आकृति को खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीरियल के अलावा 8 वर्ष की आकृति कई एड फिल्मों और किड्स ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती है। ऑडिशन से लेकर शूट तक आकृति की मम्मी पर उनके शेड्यूल को मैनेज करने का दारोमदार होता है। आकृति की मम्मी डिंपल शर्मा भी काफी मेहनती है।
4. मायरा सिंह
अमायरा सिकंदर सिंह गिल के रोल को मायरा ने जितनी जीवंतता के साथ निभाया है वो वाकई काबिले तारीफ है। मुख्य रूप से उत्तराखंड की रहने वाली मायरा की मम्मी का नाम रीतिका सिंह है। रीतिका मां होने के साथ मायरा की मैनेजर भी हैं। सोशल मीडिया से लेकर डेट्स तक रीतिका ही मैनेज करती हैं।
5. जिया नारीगारा
कुमकुम भाग्य, नागिन और कसौटी जिंदगी के में कुक्की के रूप में आपने जिया को देखा होगा। जिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो बहुत प्यारी और समझदार बच्ची है। अपने मम्मी पापा और भाई के साथ जिया सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं।
0 Comments