शिमला। राजधानी शिमला में 34 वर्षीय विधवा को शादी का झांसा देकर लगातार एक साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपित को गिरफतार नहीं किया गया है। आरोपित शिमला में एक रेस्टोरेंट में कार्यरत है।शिमला के महिला पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह कांगड़ा जिला की मूल निवासी है और पिछले कुछ सालों से शिमला में प्राइवेट नौकरी कर रही है। शिमला में वह किराए के कमरे में रहती है।
पीड़िता के मुताबिक मिना राम (36) नामक शख्स ने शादी का झूठा दिलासा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब उसने शादी करने से इंकार कर दिया है। एएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के विरूद्व आईपीसी की धारा 376(2)एन में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 Comments