नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवक ने अपनी बहन की शादी कराने के लिए खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच दी। आरोपी ने अपने भाई को अमरोहा, यूपी में कॉल कर खुद के अगवा होने की जानकारी दी। उसने कहा कि बदमाश उसे छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये मांग रहे हैं। आरोपी ने रुपये अपने चाचा से लेने की बात की। पुलिस को सूचना मिली तो दो घंटे के भीतर ही अपहरण की इस झूठी वारदात से पर्दा उठाकर आरोपी सलमान (24) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास वारदात में इस्तेमाल फोन भी बरामद कर लिया गया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि रविवार शाम करीब पौने सात बजे मुदस्सिर नामक एक शख्स ने अपने भतीजे के अगवा होने की सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी थी। मुदस्सिर ने बताया कि उसके भतीजे सलमान को किसी ने पुश्ता रोड पर कार से अगवा कर लिया है। मुदस्सिर ने अपने भाई अरशद को अमरोहा में कॉल कर रुपये का इंतजाम कराने की बात की है। सलमान ने बताया कि उसे एक कमरे में बंद कर पीटा जा रहा है। सूचना मिलते ही फौरन थाना प्रभारी पीसी यादव ने तीन टीमों का गठन कर छानबीन शुरू की। एक टीम को पुश्ता रोड भेज दिया। दूसरी टीम को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया गया, जिसने बताया कि कॉल गाजियाबाद इलाके से की गई है।
जानकारी जुटाने के बाद एक टीम फौरन गाजियाबाद में कॉल की लोकेशन पर पहुंची तो पता चला कि अब कॉलर की लोकेशन आनंद विहार बस अड्डे के पास आ रही है। इसके बाद मोबाइल वहीं पर बंद हो गया। पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे के पास सलमान की तलाश शुरू कर दी तो वह नाले के पास बैठा हुआ मिल गया। पूछताछ के बाद वह पुलिस को गुमराह करने लगा। बाद में उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी की बात पुलिस को बता दी। उसने बताया कि उसे बहन की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी। उसे पता था कि रुपये उसके चाचा के पास हैं। चाचा से रुपये लेने के लिए उसने झूठी कहानी बनाकर रुपये लेने की कोशिश की। पुलिस ने महज दो घंटे में आरोपी ढूंढ निकाला। अब पुलिस उसके खिलाप कानूनी कार्रवाई कर रही है।
0 Comments