क्राइम सीरियलों को देख आया आइडिया, मौत के घाट उतारा क्राइम पेट्रोल और सीआईडी जैसी सीरियल देखने के बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए दो प्लान बनाए थे। पहले प्लान में पत्नी ने पति को जहर देने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया इसके बाद उसने दूसरा प्लान आजमाना शुरू किया और पति को बेडरूम में ले जाकर मीठी-मीठी बातें करने लगी और आंख पर पट्टी बांधकर खेल-खेलने की बात कह कर उसका पति कुछ समझे इसके पहले ही चाकू के वारकर उसकी हत्या कर दी। बनासकांठा के थराद के पास वाकजी चौधरी और उनकी पत्नी उमिया चौधरी10 दिन पहले ही गांधीनगर के सेक्टर 26 में मकान किराए का रूम लेकर रहने आए थे। उनकी पत्नी बार-बार मायके चली जाती थी। इसके कारण बार-बार उनके बीच झगड़ा होता था। इसके अलावा छोटी-छोटी बातों पर धीरे-धीरे झगड़े होने से उनके बीच दरार पड़ गई। इसके चलते उमिया ने सामान्य आदमी कभी सोच नहीं सके इस तरह अपने पति को मार डालने का प्लान बनाया। पहले दिया जहर, नहीं हुआ असर तो अपनाया प्लान बी 14 जुलाई को […]
क्राइम सीरियलों को देख आया आइडिया, मौत के घाट उतारा क्राइम पेट्रोल और सीआईडी जैसी सीरियल देखने के बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए दो प्लान बनाए थे। पहले प्लान में पत्नी ने पति को जहर देने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया इसके बाद उसने दूसरा प्लान आजमाना शुरू किया और पति को बेडरूम में ले जाकर मीठी-मीठी बातें करने लगी और आंख पर पट्टी बांधकर खेल-खेलने की बात कह कर उसका पति कुछ समझे इसके पहले ही चाकू के वारकर उसकी हत्या कर दी। बनासकांठा के थराद के पास वाकजी चौधरी और उनकी पत्नी उमिया चौधरी10 दिन पहले ही गांधीनगर के सेक्टर 26 में मकान किराए का रूम लेकर रहने आए थे। उनकी पत्नी बार-बार मायके चली जाती थी। इसके कारण बार-बार उनके बीच झगड़ा होता था। इसके अलावा छोटी-छोटी बातों पर धीरे-धीरे झगड़े होने से उनके बीच दरार पड़ गई। इसके चलते उमिया ने सामान्य आदमी कभी सोच नहीं सके इस तरह अपने पति को मार डालने का प्लान बनाया। पहले दिया जहर, नहीं हुआ असर तो अपनाया प्लान बी 14 जुलाई को […]
क्राइम सीरियलों को देख आया आइडिया, मौत के घाट उतारा
क्राइम पेट्रोल और सीआईडी जैसी सीरियल देखने के बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए दो प्लान बनाए थे। पहले प्लान में पत्नी ने पति को जहर देने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया इसके बाद उसने दूसरा प्लान आजमाना शुरू किया और पति को बेडरूम में ले जाकर मीठी-मीठी बातें करने लगी और आंख पर पट्टी बांधकर खेल-खेलने की बात कह कर उसका पति कुछ समझे इसके पहले ही चाकू के वारकर उसकी हत्या कर दी।
बनासकांठा के थराद के पास वाकजी चौधरी और उनकी पत्नी उमिया चौधरी10 दिन पहले ही गांधीनगर के सेक्टर 26 में मकान किराए का रूम लेकर रहने आए थे। उनकी पत्नी बार-बार मायके चली जाती थी। इसके कारण बार-बार उनके बीच झगड़ा होता था। इसके अलावा छोटी-छोटी बातों पर धीरे-धीरे झगड़े होने से उनके बीच दरार पड़ गई। इसके चलते उमिया ने सामान्य आदमी कभी सोच नहीं सके इस तरह अपने पति को मार डालने का प्लान बनाया।
पहले दिया जहर, नहीं हुआ असर तो अपनाया प्लान बी
14 जुलाई को वाकजी से उमिया ने कहा कि हम दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता है। घर में आर्थिक समस्या है। मैं तुम्हारे लिए भभूत लेकर आई हूँ। इसके बाद उसने भभूत के नाम पर अपने पति को जहर खिला दिया। हालांकि वह बच गया। डीवाईएसपी एमके राणा ने बताया कि रात के 11:00 बजे तक वाकजी की मौत नही हुई तब उमिया ने सोचा कि जब यह पता चलेगा कि मैंने उसे मारने का प्रयास किया तो वह क्या सोचेगा और मुझे मार डालेगा। यह सोचकर उमिया ने तुरंत ही दूसरा प्लान बना लिया।
मीठी-मीठी बातें करते हुए उसने अपने पति को कहा कि चलो हम खेल खेलते हैं। आंख पर पट्टी बांधकर उसने पति को खेल खेलने के लिए तैयार कर लिया। पट्टी मारने के बाद उसने थोड़ी देर तक मीठी-मीठी बातें की और किचन में से चाकू ले आकर तुरंत ही वाकजी पर चाकू से वार कर दिया। उसकी आंत भी बाहर आ गई। पूरा रूम खून से भर गया। इसके बाद उसने पति की हत्या को छुपाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सभी हथियारों को पानी से धो डाला। बाद में अपने पिता को फोन किया और कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।
ऐसा कहने के कुछ देर के बाद पुलिस जब पहुंची तो वहां की लाश खून में लथपथ पड़ी थी। उसने पति की हत्या की है यह परिवारजनों को पहले से ही लग रहा था। लेकिन इस महिला ने अपना अपराध स्वीकार किया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी जानकारी देने लगी और मायके जाने के झगड़े में ही उसने अपने पति को मार डालने की बात स्वीकार की
0 Comments