उत्तर प्रदेश के बरेली के एक कोरोना अस्पताल में भारी बदइंतजामी सामने आ रही है. इस अस्पताल के कोरोना वार्ड की छत टूट गई है और छत से पानी की मोटी धार बह रही है.
इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही हंगामा मच गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस वीडियो को लेकर सरकार की नाकामियों पर जोरदार हमला किया और कहा कि ऐसा मालूम होता है जैसा कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है.
कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, " मरीज परेशान हैं, स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं लेकिन सरकार के मुखिया "सदी का सबसे कमजोर वायरस" जैसे बचकाना बयान देकर जवाबदेही से मुंह फेरे हुए हैं, बरेली कोविड अस्पताल का हाल देखिए. कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है."
अस्पताल का रेन वाटर पाइप फटा
ये बरेली का राजश्री हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज है. अस्पताल में बारिश के बाद रेन वाटर पाइप फट गया. और पानी की मोटी धार कोरोना वार्ड में गिरने लगी. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में मरीज पानी की धार के बगल में बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान पूरे कमरे में पानी भर गया है.
कमजोरियों पर पर्दा डालने की नीति ने मरीजों का बुरा हाल किया
प्रियंका गांधी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि सीएम साहब और उनके अधिकारियों ने बार-बार पर्याप्त बेड होने और कोरोना से लड़ाई में सब कुछ सही होने का दावा किया है लेकिन हकीकत कुछ अलग है. प्रियंका ने कहा कि यूपी सरकार की नाकाफी तैयारियों, लचर व्यवस्था और कमजोरियों पर पर्दा डालने की नीति ने आज मरीजों का बुरा हाल कर दिया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सर्वेंद्र प्रताप सिंह भी कहा कि ये वीडियो कोरोना से जंग में यूपी सरकार की नाकामी और लापरवाही का एक और नमूना है.
0 Comments