कोरोना कहर के दौरान कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है, ऐसे में महाराष्ट्र के पुणे में लॉकडाउन के दौरान एक मैनेजर ने कंपनी के पैसे को रहने-खाने पर खर्च कर दिया तो कंपनी के मालिक ने उसके साथ दरिंदगी कर दी.कंपनी के मालिक ने कथित तौर पर अपने मैनेजर को अगवा कर लिया और उससे खर्च किए गए पैसे मांगे.
वहीँ जब पीड़ित मैनेजर पैसे नहीं दे सका तो मालिक ने अपने मैनेजर के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर स्प्रे कर दिया. पीड़ित युवक दिल्ली में लॉकडाउन के समय कंपनी के खर्चे पर रहा था. इस मामले में मैनेजर ने पुणे के कोथरूड में शिकायत दर्ज करवाई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये घटना 13-14 जून की है, लेकिन पीड़ित मैनेजर ने 2 जुलाई को इसकी शिकायत करवाई है.
बता दें कि शिकायतकर्ता मैनेजर मार्च में ऑफिस के काम से दिल्ली गया था. इस दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गई और ये शख्स दिल्ली में ही फंस गया. मैनेजर एक लॉज में रह रहा था और कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए पैसे खर्च कर रहा था. शिकायतकर्ता मैनेजर ने कहा कि 7 मई को वो दिल्ली से पुणे लौटा तो उसे मालिक ने 17 दिनों तक क्वारनटीन रहने के लिए कहा. पैसे न होने की वजह से युवक ने अपना फोन और डेबिट कार्ड गिरवी रख दिया.
0 Comments