किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर बनेंगे पशुपालकों के कार्ड



- जिले भर में करीब तीन लाख पशुपालकों को मिलेगा फायदा
- पशुपालकों की आय बढ़ाने की कवायद

पाली। सरकार किसानों व पशुपालकों [ Animal Keeper ] की वर्ष 2022 तक आय दुगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। पशुपालकों की आमदनी में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब डेयरी व पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड [ Kisan Credit Card ] की तर्ज पर पशुपालकों के भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाएगी। जिन पशुपालकों के पास जमीन नहीं है, उन्हें भी ये सुविधा मिल सकेगी। पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड पर सात प्रतिशत की दर से बैंक से ऋण [ Bank Loan ] की सुविधा मिलेगी। इससे पशुपालन [ Animal Husbandry ] को बढ़ावा मिलेगा।

एक लाख 60 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा
जिन पशुपालकों के पास अपनी जमीन नहीं है। उन किसानों के भी पशुओं के हिसाब से किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। किसान के लिए कम से कम एक लाख 60 हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। बैंक पशुओं की संख्या व दुधारु पशुओं की संख्या के हिसाब से पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाएगी।

ब्याज में मिलेगी छूट
पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड पर सात प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा। जो पशुपालक समय पर बैंक में रुपए जमा करवा देगा। उसे ब्याज में छूट भी मिलेगी।

पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा
पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड से पशुपालन को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। इससे पशुपालन का व्यवसाय बढ़ेगा। युवा वर्ग भी डेयरी के व्यवसाय में आगे आएगा। पशुपालकों को काफी राहत मिलेगी। -डॉ. चक्रधारी गौतम, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग पाली

Post a Comment

0 Comments