गोरखपुर : सगी बहन से शादी करने की जिद पर अड़ा भाई; यहां जाने क्या है माजरा !



प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चिलुआताल में 18 साल का एक युवक अपनी सगी बहन से शादी करने की जीत पर अड़ा है। युवक खुद की जाती का हवाला देकर शादी को जायज बता रहा है। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर वह फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके में किराए का मकान लेकर एक महिला अपने लड़के और लड़की के साथ रहती है। लोगों के घरों में काम कर वह अपना जीवन यापन करती है।

गुरुवार को डायल-100 पर फोन कर महिला ने सूचना दी कि उसका बेटा उसकी बेटी से शादी करने की जिद्द कर रहा है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो लड़का फरार हो गया।

पुलिस ने तहरीर देने के लिए कहा है लेकिन महिला लिखित शिकायत करने से इनकार कर रही है, उसका कहना है कि लड़के को समझा दिया जाए कि वह शादी ना करें।


Post a Comment

0 Comments