मजेदार जोक्स : लड़की - मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी, जिसका कारोबार ऊंचा हो..!



1)


आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आई, कुछ एडवांस भी मांग रही थी।


पत्नी बोली : तुझे पूरे पैसे दूंगी, लेकिन वापस काम पर जब आएगी तो ऐसे ही झाड़ू पोंछा लगाना देख कैसे चमक रहा है मेरा घर।


कामवाली : मरद का हाथ तो मरद का ही होता है न भाभी।


2)


पति ने पत्नी को मैसेज किया...


.


आखिरी पैग चल रहा है...


आधे घंटे में घर पहुंचता हूं!


.


.


अगर नहीं पहुंचा तो


इसी मैसेज को दोबारा पढ़ लेना...!


3)


लड़की - मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी,


जिसका कारोबार ऊंचा हो..! 


.


.


.


लड़का - तो फिर मुझसे कर लो, मेरी


पहाड़ों पर चाय की दुकान है...!!!




4)


गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए हो..! 


.


.


.


BF - चल पगली... कुछ भी हो... मैं शादी


तो तुमसे ही करूंगा। अपनी मम्मी को बोलना 


मुझे भूल जाएं...!!!


5)


पहला दोस्त (दूसरे से) यार, लड़की की स्माइल, लड़के के दिमाग में बहुत बड़ा कन्फ्यूजन पैदा कर देती है। 


दूसरा- वो कैसे? 


पहला- घंटों तक समझ नहीं आता कि हंस के देख रही है या देख के हंस रही है...।


6)


रमेश अपने दोस्त सुरेश से दो माह बाद मिला..


रमेश: यार, एक अच्छी खबर है..


सुरेश: क्या?


रमेश: अब मुझे ना ही खाना बनाना पड़ेगा और ना ही कपड़े धोने पड़ेंगे..


सुरेश: वो कैसे?


रमेश: खुश होते हुए, यार मैंने शादी जो कर ली है..


सुरेश: पहले चुप रहा, फिर बोला.


कमाल है, मैंने इन्हीं घरेलू कामों की वजह से तलाक ले लिया..!!!


Post a Comment

0 Comments