यूपी: बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की नई तिथि घोषित, सरकार ने जारी किया शेड्यूल



लखनऊ. उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को आयोजित की जाएगी. अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग ने लखनऊ विश्वविद्यालय को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. पांच सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसके अलावा 21 सितंबर से 18 अक्टूबर तक काउंसलिंग चलेगी. आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित होनी थी लेकिन इसे कोरोना संकट के चलते आगे बढ़ा दिया गया.

प्रवेश परीक्षा की काउंसल‍िंग 21 सितंबर को होगी और 18 अक्टूबर तक चलेगी. 19 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक बीएड की खाली सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन किए जाएंगे. 26 अक्टूबर से ही बीएड का नया शैक्षिक सत्र भी शुरू होगा.


तीन बार स्थगित की जा चुकी है परीक्षा

गौरतलब है कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2020 को निर्धारित की गई थी. जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अब तक तीन बार स्थगित किया जा चुका है. 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करके इसे 22 अप्रैल को आयोजित किया गया था. लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये दोबारा से स्थगित कर दिया गया था. बाद में राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की फिर से अनुमति दी गई और नई तिथि तय कर इसे 29 जुलाई, 2020 को रखा गया. अब 29 जुलाई को परीक्षा स्थगित कर नई तिथि तय कर दी गई है. अब यह परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments