भारत के सबसे जाने माने विस्फोटक बल्लेबाज और गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर देने वाले वीरेंद्र सहवाग उर्फ वीरू पाजी को टीम में बने रहने के लिए रन बनाने को कहा गया था ।
उन्हें कहा गया था कि अगर रन नहीं बनाओगे तो टीम से बाहर निकाल निकाल दिए जाओगे और यह बात कही थी भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ।
आकाश चोपड़ा ने इस खुलासे में कहा कि – वीरेंद्र सहवाग को भी भारत के इस महान कप्तान सौरव गांगुली के द्वारा साल 2003 में धमकी मिली थी अगर नहीं बनाओगे तो तुम्हें टीम से बाहर निकाल दिया जाएगा ।
यह बात तब की है जब 2003 में मोहाली टेस्ट से पहले आकाश चोपड़ा ने डेब्यू किया था और उसके अगले 9 पारियों तक सहवाग के बल्ले से रन नहीं निकले थे। यहां तक कि एक भी अर्धशतक नहीं लग पाया था।
तब सौरव गांगुली सहवाग के पास गए और कहा कि टीम में जगह बनाए रखनी है तो तुम्हें मारना होगा इसके अगले ही टेस्ट में उन्होंने 130 रन ठोक दिए थे।
0 Comments