Indore Unlock : इंदौर में लॉकडाउन में लंबे समय से बंद पान दुकानें खोलने की तैयारी तो की जा रही है।
Indore Unlock लार और थूक से कोरोना वायरस फैल सकता है, इसलिए पान की दुकानों के बाहर अब पीकदान नहीं रखा जाएगा। साथ ही अब आप पान दुकान से पान या गुटखा लेकर वहीं नहीं खा सकेंगे। न ही दुकान पर खड़े होकर सिगरेट का धुआं उड़ा सकेंगे। लॉकडाउन में लंबे समय से बंद पान दुकानें खोलने की तैयारी तो की जा रही है, लेकिन इसके लिए दुकान संचालकों और पान-गुटखा खाने वालों को कई बंदिशों का भी पालन करना होगा। इसी सिलसिले में सोमवार को रेसीडेंसी कोठी पर पान दुकान संचालकों के साथ भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के लिए पान दुकान संचालकों के साथ कुछ बिंदु तय किए गए। तय हुआ कि पान दुकान पर ग्राहकों को पान-गुटखा, सिगरेट आदि सामान पैक करके पार्सल के रूप में दिया जाएगा। ग्राहक ये चीजें अपने साथ ले जाएंगे और घर ही इनका प्रयोग कर सकेंगे।
दुकानदारों ने कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए वे दुकान के बाहर रस्सी बांधेंगे या टेबल रख देंगे। दुकानदार और ग्राहक के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाएगी। दुकान के बाहर पीकदान नहीं रखा जाएगा। लेनदेन करते समय सैनिटाइजर का उपयोग किया जाएगा। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह सहित पान दुकान के संचालक मौजूद थे। तय हुआ कि दुकान संचालक दुकान संचालन के दौरान किन-किन बातों का किस तरह ध्यान रखेंगे। इसकी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) बनाकर लाएंगे। इसके बाद प्रशासन विचार-विमर्श कर आदेश जारी करेगा।
0 Comments