सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्होंने दिन दहाड़े लोनी इलाके में एक मिठाई व्यापारी की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी. बदमाश इस कदर बेखौफ थे कि उन्होंने अपना चेहरा भी नहीं ढका था और उन्हें मानो दुकान में लगे CCTV का भी डर नहीं था.
गाजियाबाद: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्होंने दिन दहाड़े लोनी इलाके में एक मिठाई व्यापारी की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी. बदमाश इस कदर बेखौफ थे कि उन्होंने अपना चेहरा भी नहीं ढका था और उन्हें मानो दुकान में लगे CCTV का भी डर नहीं था. बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
मामला लोनी के चिरौड़ी का है. दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज में आरोपी साफ तौर पर व्यापारी को गोली मारते दिखाई दे रहे हैं. बदमाशों ने व्यापारी मोनू गर्ग का मर्डर करने के बाद उसकी बाइक भी लूट ली और उसी से फरार हो गए.
हत्या के बाद इलाके में दहशत है. घटना के बारे में पता चलते ही यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि 6 साल पहले मोनू गर्ग के पिता पर भी ऐसे ही हमला हुआ था. इसके बाद कई बार परिवार से रंगदारी भी मांगी गई.
0 Comments