दीवार के पास सो रहे परिवार के 5 सदस्यों की मौत हुई
एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. दीवर से पास सो रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा चौक कोतवाली के वाजिद खेल मोहल्ले का है.
शाहजहांपुर: एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. दीवर से पास सो रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा चौक कोतवाली के वाजिद खेल मोहल्ले का है. जहां कच्चे मकान की दीवार गिरने के बाद परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 1 महिला और 4 बच्चे शामिल हैं. हादसे की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक दीवार को बंदरों ने गिराया था.
CM की ओर से परिवार को 4 लाख आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश भी दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि हादसे में घायल हुए बच्चे का समुचित उपचार कराया जाए.
0 Comments