जल्द होगा आपके पास खुद का मकान, घर बैठे करें पीएम Gramin Awaas Yojana में आवेदन


नई दिल्ली: पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) के तहत अब हर तबके के लोगों का घर बनाने का सपना पूरा होगा. महत्वपूर्ण पैसे की परेशानी से जूझ रहे लोग इस योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलने वाली मदद ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पीएम आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2020) में होम कर्ज़ के लिए आवेदन करना होगा.

बता दें कि Pradhan Mantri Awas Yojana की आरंभ नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा दिनांक 22 जून 2015 से किया गया था. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana Online) का लक्ष्य साल 2022 प्रत्येक पात्र परिवार को स्वंय का घर उपलब्ध कराना है. PMAY Yojana के अन्तर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो मे झुग्गी झोपड़ी,कच्चे मकानों में रहने वाले व EWS,LIG तथा MIG Income Group के व्यक्तियो को सम्मिलत किया जायेगा.

अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो तुरंत आवेदन करें. या अगर आपने घर बनाने के लिए पीएम आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) में होम कर्ज़ के लिए आवेदन किया है? व आप इस लिस्ट में अपना नाम चाहते है तो इसके लिए आप घर बैठे औनलाइन अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

मालूम हो कि पीएम ग्रामीण आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केन्द्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है. इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है. आप घर बैठे ही सरल उपायों से इस वेबसाइट में अपना नाम देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत होम कर्ज़ पाने वाले लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करने का यह है तरीका। ।

- इसके लिए सबसे पहले पीएम ग्राणीण आवास योजना (PMAY) की ऑफिशियल बेवसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएं.
- बेवसाइट के ओपन होने पर होम पेज पर stakeholders सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जायें.
- IAY/Beneficiary पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा. इसके बाद यहां रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें इस नाम के सभी लोगों की सूची दिखेगी। आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.
- अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Advance Search ऑप्शन पर क्लिक करें व महत्वपूर्ण जानकारी भरें। स्कीम टाइप सिलेक्ट करें व सबमिट कर दें.

जानिए, कैसे करें आवेदन
- पीएम आवास योजना के अन्तर्गत के आवेदन करने के लिये आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा.
-इसके बाद होमपेज पर दो प्रकार के विकल्प दिखायी देंगे. पहला Benefits under 3 components व दूसरा Slum Dwellers.
- अब सर्वप्रथम आपका यह जानना आवश्यक है कि इन दोनों विकल्प में से आपको किस विकल्प के अन्तर्गत आवेदन करना है तथा इन दोनों विकल्पों का क्या आशय.

- बता दें कि देश के आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्गो को केन्द्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के भीतर Benefits under 3 components में रखा गया है. ऐसे सभी आदमी जो उपरोक्त आय वर्गों को पूर्ण करते हैं वह पीएम आवास योजना औनलाइन आवेदन लेटर भरते समय Benefits under 3 components वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद औनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ करें.

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

- आधार कार्ड
- लेटर व्यवहार का पता
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर

Post a Comment

0 Comments