संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन है। अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर इस परीक्षा के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत की जाए तो परीक्षा में सफल हो जाएंगे। मगर बता दें कि इससे आप सिर्फ लिखित परीक्षा ही पास कर सकते हैं मगर वहीं लिखित परीक्षाएं पास करने के बाद IAS बनने की आखिरी कड़ी में इंटरव्यू प्रक्रिया होती है।
IAS इंटरव्यू में काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन कई सवाल ऐसे भी होते हैं जो ‘जरा हटके’ होते हैं। यह सवाल भले ही ‘जरा हटके’ लगें लेकिन उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इन्हीं सवालों के आधार पर होता है। आपको ये इंटरव्यू पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत आपको आत्मविश्वास की होती है और साथ ही आपको सवाल का सोच समझ कर जवाब देना पड़ता है।
पासवर्ड का हिंदी मीनिंग
ऐसे ही एक इंटरव्यू में पूछा गया कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? ये सवाल सुनकर आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर पासवर्ड का हिंदी में क्या अर्थ होगा। क्या आपको इसका जवाब मिला? अगर नहीं तो चलिए हम ही बता देते हैं। पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं।
चलिए ऐसे ही कुछ अनोखे सवाल और चटपटे जवाब आपको बताते हैं।
सवाल- अगर जेम्स बॉन्ड बिना पैराशूट के एयरप्लेन से कूदने के बाद भी जिंदा हैं, ये कैसे संभव है?
जवाब- जेम्स बॉन्ड बिना पैराशूट के एयरप्लेन से कूदने के बाद भी जिंदा हैं क्योंकि एयरप्लेन रनवे पर था। देखा कितना सिंपल था।
सवाल- कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो रात में सोता है।
सवाल- अगर मैं तुम्हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्या करोगे?
जवाब- “मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्स नहीं मिल सकता” (शायद आप सिलेक्ट हो जाएं)
सवाल- कैसे एक कच्चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए कि वो टूटे नहीं ?
जवाब- फर्श अंडे से ज्यादा मजबूत होता है, नहीं टूटेगा।
सवाल- वो क्या है जो किसी आधे सेब की तरह दिखता है?
जवाब- बचा हुआ आधा सेब।
सवाल- राम और श्याम जुड़वा हैं। दोनों का जन्म May में हुआ लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ये कैसे संभव है?
जवाब- May उनके शहर का नाम है।
सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था. मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब- ‘क्या’ ही मां का नाम है।
सवाल- क्या करेंगी अगर किसा सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति के साथ इस खुशखबरी को शेयर करूंगी।
0 Comments