दिग्विजय पर सहकारिता मंत्री के बिगड़े बोल
कमलनाथ को बताया काला दिल वाला
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने एक भाषण के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिसकी राजनीति में अपेक्षा नहीं की जा सकती है. अपने विरोधियों पर निशाना साधने के चक्कर में अकसर नेता अनाप-शनाप बोल देते हैं लेकिन उन्हें इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सौ बार सोचना चाहिए.
भिंड में एक सभा के दौरान मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक पुरानी घटना का हवाला देते हुए कहा कि "दिग्गी राजा ने मुझे खरीदने की कोशिश की थी. एक चंबल के बेटे को. उनके ..... भी नहीं खरीद पाएंगे."
अरविंद भदौरिया मंत्री बनने के बाद पहली बार भिंड पहुंचे थे. अरविंद भदौरिया भिंड जिले के अटेर विकासखंड अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुरा के रहने वाले हैं और अटेर विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उन्हें शिवराज कैबिनेट में मंत्री पद मिला है.
भदौरिया जब शहर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद शहर के निराला रंग विहार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. अरविंद भदौरिया ने अपने पूर्व मंत्री और अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर भी निशाना साधा.
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्गी राजा ने जीतू पटवारी को मार मार के ..... सुजा दिया था. मेरे भाई को घर से उठवा लिया. मुझे धमकाया, तब मैंने कहा था दिग्गी राजा के ..... में जितना दम है वो कर लें. मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. मैंने सभी 22 विधायकों की रखवाली की.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा कि वो काले दिल वाले हैं. केंद्र सरकार की चंबल एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर कहा कि जल्द ही प्रदेश में चंबल एक्सप्रेसवे बनने वाला है. सड़क के किनारे उद्योग लगाए जाएंगे और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.
0 Comments