Nokia पिछले महीने भारतीय मार्केट में अपना 43 इंच वाला एंड्राइड टीवी लॉन्च किया था, जो कि एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया गया.
अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं व Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि यह टीवी आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है. इसके साथ यूजर्स कैशबैक से लेकर ईएमआई ऑप्शन तक कई शानदार ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल की मूल्य व ऑफर्स
भारतीय मार्केट में Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल को 31,999 रुपये की मूल्य के साथ लॉन्च किया गया है. यह एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस टीवी को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है. इसके अतिरिक्त एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अतिरिक्त स्मार्ट टीवी के साथ यूजर्स को YouTube प्रीमियम का 6 महीने के लिए फ्री एक्सेस मिलेगा.
Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल के फीचर्स
इस स्मार्ट टीवी में 3840 × 2160 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन व 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 43 इंच का 4K LED डिस्प्ले दिया गया है. एंड्राइड 9.0 ओएस पर आधारित इस टीवी में बिल्ट इन क्रोम कास्ट सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन को टीवी से कनेक्ट करके Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, ZEE5 व YouTube आदि ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही Google Play Store की भी सुविधा उपलब्ध है.
Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल में 2.25GB रैम व 16GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है. इस टीवी को 1 GHz PureX quad-core Cortex A53 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. इसमें यूजर्स को 24-watt स्पीकर व DTS Tru Surround के साथ ही JBL व Dolby Audio जैसे विशेषता मिलेंगे जो कि साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 व 3x HDMI सपोर्ट जैसे विशेषता उपलब्ध हैं.
0 Comments