काफी समय से चर्चा है कि HMD Global अपने नए फोन पर काम कर रही है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी बाजार में अपना बेहद सस्ता स्मार्टफोन nokia 2.4 लेकर आने वाली है। जो कम कीमत के साथ ही कई खास फीचर्स से लैस होगा। वहीं, इस फोन के अलावा कुछ समय पहले नोकिया के अपकमिंग फोन मॉडल नंबर TA-1277 को FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इन दोनों के अलावा अब एक नया फोन सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है।
दरअसल, HMD Global के बजट एंडरॉयड फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर मॉडल नंबर TA-1258 के साथ स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट टेना पर फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 5.99-इंच एचडी+ (1440 × 720 pixels) स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इतना ही नहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
इसके अलावा सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जो कि Unisoc SC9863 SoC के साथ आएगा। वहीं, इसमें 3GB रैम दी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,040mAh की बैटरी हो सकती है। फोन को कंपनी द्वारा Noridc Blue और Gold Sand कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
पिछले महीने कंपनी ने इंडिया में अपने nokia 5310 को लॉन्च किया था। Nokia 5310 फोन 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के नीचे न्यूमैरिक कीपैड मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 123.7mm x 52.4mm x 13.1mm का है तथा फोन का वज़न 88.2ग्राम है। फोन में मौजूद डुअल फ्रंट स्पीकर इसकी खासियत है।
इस फोन में 8 एमबी की रैम मैमोरी दी गई है। नोकिया 5310 मोबाइल 16एमपी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ वीजीए कैमरा दिया गया है। Nokia 5310 में एमपी3 प्लेयर के साथ ही 3जी2, 3जीपी और एएमआर फाइल्स को भी प्ले किया जा सकता है। यह फोन एफएम रेडियो सपोर्ट करता है जिसे हेडफोन के साथ ही वायरलेस तरीके से भी चलाया जा सकता है।
Nokia 5310 में ब्लूटूथ 3.0 के साथ ही 3.5एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। यह एक डुअल सिम फोन है जो GSM 900/1800 नेटवर्क बैंड पर कनेक्टिविटी देता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 1200एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 20.7 घंटे का टॉकटाईम और 22 दिन तक का स्टेंड बॉय देने में सक्षम है। खास बात है कि इस फोन की बैटरी को कवर हटाकर फोन के निकाला भी जा सकता है।
0 Comments