युवक को नेगेटिव बताकर घर भेज दिया, बाद में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) होने की बात सामने आई



सुंदरनगर। कोरोना (Corona) संकट के बीच छोटी सी चूक भी कभी भारी पड़ सकती है। यह कई लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला में सामने आया है। यहां निजी होटल में संस्थागतक्वारंटाइन(Institutional Quarantine) युवक को नेगेटिव बताकर घर भेज दिया, बाद में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) होने की बात सामने आई। बता दें कि मंडी जिले के सुंदरनगर में सोमवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर-10 रोपा में एक 25 वर्षीय युवक कोरोनापॉजिटिव पाया गया है। वहीं मामले में कोरोना पाजिटिव युवक सोमवार सुबह ही संस्थागत क्वारंटाइन से रिलीज होकर अपने घर रोपा पहुंचा था। युवक को पहले कोरोना नेगेटिव बताकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा घर भेज दिया गया, लेकिन उसके 1 घंटे बाद ही युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। वहीं, कोरोना संक्रमित युवक के परिवार का कहना है कि पहले बेटे को कोरोना नेगेटिव बता कर घर भेज दिया गया था और कुछ देर बाद कॉल के माध्यम से पॉजिटिव होने की सूचना दी गई। उनका कहना है कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमितों के मामले में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाली जा रही है।




डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संक्रमित युवक 29 जून को अबूधाबी से सुंदरनगर (Sunder Nagar) लौटा था और सुंदरनगर के निजी होटल में संस्थागत क्वारंटाइन था। उन्होंने कहा कि संक्रमित में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है और कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) ढांकसीधार शिफ्ट किया जा रहा है। सीएमओ मंडी देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमित युवक का सैंपल अंडर प्रोसेसिंग था, लेकिन अंडर प्रोसेस रिपोर्ट के आगे क्लेरिकल मिस्टेक होने के कारण नेगेटिव दर्शा दिया गया था। इस कारण संक्रमित को घर भेज दिया गया था। इसकी अंतिम रिपोर्ट सोमवार सुबह कोरोना पाजिटिव पाई गई है। संक्रमित के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। परिवार के एक हफ्ते के बाद कोविड-19 के सैंपल लिए जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments