PPF, सुकन्या समृद्धि को लेकर मिली छूट का फायदा केवल 31 जुलाई तक, निपटाएं काम



कोरोना संकट के बीच सरकार ने पब्लिक प्रविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी थी। यह वक्त नजदीक आ गया है। इसलिए अगर आपने अब तक इसका फायदा नहीं उठाया है तो तुरंत फायदा उठाएं। कुछ कामों की समय सीमा 31 जुलाई को खत्म हो रही, जिसके बारे में फिर से समझते हैं।


7.6 फीसदी का मिलता है ब्याज

सरकार ने कहा है कि 25 मार्च 2020 से 30 जून 2020 के दौरान जो बालिका 10 वर्ष की हुई है, उन्हें 31 जुलाई तक सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खुलवाने का वक्त दिया गया है। गरीब या निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में बेटी को बोझ नहीं समझे, इसलिए इस योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना में हर तिमाही में समीक्षा होती है। अभी इस पर 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

डाकघर में खुलवा सकते हैं सुकन्या खाता

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप डाकघर में खुलवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर के आसपास स्थित बैंक में भी इस खाता के बारे में पता कर सकते हैं। अधिकतर बैंकों को सरकार ने यह खोलने के लिए अधिकृत किया हुआ है। इस योजना में सरकार अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज देती है, इसलिए इसमें आप असीमित राशि जमा नहीं करवा सकते हैं। सरकार ने अभी एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करने की छूट दी है। इस खाते में 15 वर्ष तक योगदान किया जा सकता है, जबकि इसकी मैच्योरिटी अवधि 21 वर्ष है। हालांकि बेटी के 18 वर्ष की हो जाने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बीच में ही खाते से कुछ पैसे योजना में से निकालने की अनुमति मिलती है।

PPF, रेकरिंग डिपॉजिट में न्यूनतम राशि 31 जुलाई तक

लॉकडाउन के बीच डाक विभाग ने पीपीएफ सहित छोटी बचत स्‍कीमों में तय अवधि के अंदर न्यूनतम राशि न डाल पाने पर पेनाल्टी खत्‍म कर दी थी। पब्लिक प्रविडेंट फंड, रेकरिंग डिपॉजिट जैसी स्‍कीमों में बिना पेनाल्‍टी के 31 जुलाई तक न्‍यूनतम राशि डाली जा सकती है। पहले यह तारीख 30 जून तक थी, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया था।

पीपीएफ, एनपीएस के तहत डिडक्शन क्लेम का आखिरी मौका

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीपीएफ, एनपीएस और सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के तहत इन्वेस्टमेंट करने की तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया था। अगर आपने अभी तक नहीं किया है तो तुरंत कर लें। CBDT ने 80डी के तहत मेडिक्लेम, 80जी के तहत डोनेशन इन्वेस्टमेंट दिखाने का समय भी 31 जुलाई तक बढ़ाया है।

Post a Comment

0 Comments