Railway Recruitment 2020: रेलवे में फिर निकली वैकेंसी, जानें नौकरी से जुड़ी डिटेल्स



भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए आवेदन का शानदार मौका है. दरअसल, पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (Junior Technical Associate) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. आइए जानते हैं रेलवे में नौकरी से जुड़ी अहम डिटेल्स.

पदों की संख्या- Western Railway ने Junior Technical Associate के कुल 41 पदों पर आवेदन मांगे हैं.

पदों का नामपदों की संख्याजूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स)19 पदजूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल)12 पदजूनियर टेक्निकल एसोसिएट (टेलीकम्युनिकेशन/ एस एंड टी)10 पद

शैक्षणिक योग्यता

पश्चिम रेलवे में निकली इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवारों को संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 3 साल का डिप्लोमा या बीएससी या चार साल की बैचलर डिग्री (BE/BTech) होनी आवश्यक है.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 से 38 वर्ष पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है.

कब तक करें आवेदन?

रेलवे में इन पदों पर नौकरी करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क तय है.

Post a Comment

0 Comments