नए अवतार में आया Samsung का 4 कैमरे वाला ये धांसू फोन, मिलेगी 4500mAh की बैटरी





सैमसंग (Samsung) ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी A71 को नए अवतार में पेश कर दिया है. कंपनी ने फोन को इसी साल प्रिज्म क्रश सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब ग्राहक इसे नए कलर वेरिएंट हेज़ क्रश सिल्वर में भी खरीद सकेंगे. ये फोन एक ही वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है.

इस फोन ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy A71 में कलर के अलावा बाकी किसी फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

Samsung Galaxy A71 में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजोलूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मौजूद है. फोन एक ही वेरिएंट में आता है, जो कि रैम 8 जीबी +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 10 के साथ सैमसंग वन यूआई 2.0 पर काम करता है.



फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है. इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल सेकंडरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments