हमीरपुर की हेमलता को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया गया है.
हमीरपुर BSA सतीश कुमार ने बताया कि फिलहाल फिरोजाबाद और हमीरपुर का शिक्षा विभाग इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कौन सी महिला शिक्षिका के दस्तावेज सही हैं और किसने फर्जीवाड़ा किया है.
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद योगी सरकार की ओर से प्रदेशभर में शुरू हुई शिक्षकों की जांच में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शिक्षा विभाग के सामने अब अलग-अलग जिलों में तैनात दो महिला शिक्षकों के एक जैसे डॉक्यूमेंट्स वाला मामला सामने आया है. इस हेमलता केस की जड़ें हमीरपुर से लेकर फिरोजाबाद तक फैली हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर के राठ तहसील के प्राइमरी स्कूल धगवा में तैनात महिला शिक्षक और फिरोजाबाद में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात महिला के दस्तावेजों में दर्ज डेट ऑफ बर्थ, नियुक्ति की तारीख, आधार कार्ड, पैन कार्ड सब एक दूसरे से मैच करते हैं. दोनों ही महिलाओं ने साल 2009 में नौकरी ज्वाइन की थी. अब शिक्षा विभाग जांच कर रहा है ये कैसे मुमकिन है.
हमीरपुर BSA सतीश कुमार ने बताया कि फिलहाल फिरोजाबाद और हमीरपुर का शिक्षा विभाग इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कौन सी महिला शिक्षिका के दस्तावेज सही हैं और किसने फर्जीवाड़ा किया है. वहीं, हमीरपुर की हेमलता को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया गया है. साथ ही मूल अभिलेखों की पुनः जांच तक, वेतन रोक दिए हैं.
0 Comments