एक फोन में चला सकते हैं दो नंबर से WhatsApp अकाउंट, जानें आसान तरीका

एक फोन में चला सकते हैं दो नंबर से WhatsApp अकाउंट, जानें आसान तरीका


वॉट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसी ऐप है, जो शायद ही किसी के फोन में न इंस्टॉल हुई हो, या यूं कहा जाए कि वॉट्सऐप हमारे डेली रूटीन का हिस्सा है. नया फोन लेने पर सबसे पहले वॉट्सऐप ही इंस्टॉल किया जाता है और इसके बिना एक दिन भी रहना मुमकिन नहीं है. चैटिंग के लिए ज़्यादातर लोग वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं, और इस तरह हर दिन इससे करोड़ों मैसेज भेजे जाते हैं. कई बार हमारे पास दो नंबर होते हैं, ताकि अलग-अलग ज़रूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सके. लेकिन इसके लिए हम दो फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और न ही ये मुमकिन है.

हमें ये लगता है फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट चलाया जा सकता है. लेकिन हम आपको ऐसी तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसी भी फोन में एक से ज़्यादा वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा. तो आइए जानते हैं कैसे आप भी एक फोन में दो वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा.

>>अगर आपके पास ओप्पो फोन है तो सबसे पहले आपको Settings में जाना होगा. इसके बाद Clone App को सेलेक्ट करना होगा.

>>ऑनर फोन में यह ऑप्शन App Twin नाम से और शियोमी में Dual Apps नाम से देखा जा सकता है.

>>इसको क्लिक करने के बाद उन सभी ऐप की लिस्ट खुल जाती है, जिनको दो अलग-अलग अकाउंट से रजिस्टर्ड किया जा सकता है. यहां से आपको वॉट्सऐप सेलेक्ट करना होगा.

नोट- बता दें कि आईफोन यूज़र्स दो वॉट्सऐप का यूज़ नहीं कर सकते.


इसके अलावा बाकी एंड्रॉयड डिवाइज़ की बात करें तो इसके लिए Setting में जाएं, जहां आपको Apps का ऑप्शन मिलेगा.

--इसमें Parallel Apps दिखेगा, उसे सेलेक्ट करने पर ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी.
--इसमें से WhatsApp को सेलेक्ट करें. अब Home Screen पर जाकर देखेंगे तो एक और WhatsApp दिखाई देगा.
--इस तरह आप एक ही फोन में दो वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments