प्रतापगढ़. बुजुर्ग महिला राजकुमारी (Rajkumari) की हत्या का प्रतापगढ़ पुलिस (Pratapgarh Police) ने खुलासा कर दिया है. महज सौ रुपये के लिए बेटे मिथुन ने ही मां की निर्मम हत्या (Murder) कर दी थी. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया. आखिर जिस मां ने उंगली पकड़ चलना सिखाया उसी बेटे ने उसकी हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने बेटे मिथुन शुक्ला (Mithun Shukla) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, प्रतापगढ़ में दो दिन पहले महिला राजकुमारी का शव जर्जर मकान में मिला तो हड़कम्प मच गया था. महिला को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा गया था. जानकारी के मुताबिक, हत्या से कुछ देर पहले बुजुर्ग राजकुमारी अपने बेटे मिथुन के साथ उसकी दवा लेने के लिए बाजार गई थी, लेकिन रास्ते में ही बेटे मिथुन शुक्ला अपनी मां से शराब पीने के लिए सौ रुपये की मांग करने लगा. जिसको लेकर मां-बेटे के बीच विवाद होने लगा. ऐसे में पैसा नहीं देने पर बेटा बीच रास्ते से ही मां को छोड़कर चला गया.
लकड़ी के भारी टुकड़े से प्रहार कर राजकुमारी की हत्या कर दी
पुलिस के मुताबिक, बाजार से दावा लाने के बाद राजकुमारी घर वापस आ गई. फिर वह जर्जर भवन के पास मिर्च का पेड़ निकालने लगी. इसी दौरान मां के पास बेटा फिर से आ धमका. क्रोधित बेटे को देखकर मां जर्जर मकान की तरफ भागी. फिर बेटे ने लकड़ी के भारी टुकड़े से प्रहार कर राजकुमारी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह मौके से फरार होकर घर पहुंच गया. फिर दो घंटे बाद हत्यारे बेटे ने ही पिता को जर्जर मकान में मां का शव होने की बात बताई, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को उसके बेटे पर ही हत्या करने का शक गहरा गया.जब सीसीटीवी फुटेज का सहारा संग्रामगढ़ पुलिस ने लिया तो उस घर के आसपास सिर्फ उसका ही बेटा आता-जाता दिख रहा था. ऐसे में पुलिस ने बेटे को कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुल्म पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया. फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर बेटे को जेल भेज दिया.
0 Comments