पंजाब घर घर रोजगार योजना 2021 [pgrkam.com न्यू रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच]

पंजाब सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार मेले की शुरुआत की है अब पंजाब सरकार पोर्टल के माध्यम से युवाओं को सरकारी और प्राइवेट जॉब के बारें में जानकारी प्रदान करेगी | ये पंजाब के युवाओं के लिए अच्छी खबर है पंजाब सरकार ने इसका नाम दिया है घर घर रोजगार योजना 2021| इस योजना के पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है इस पोर्टल पर आपको जॉब डिटेल्स, आवेदन फॉर्म, लास्ट डेट, एडमिट कार्ड, सभी जानकारियाँ मिलेंगी |


पंजाब घर घर रोजगार योजना के बारे में

पंजाब मुख्यमंत्री ने कहाँ की प्रदेश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है रुकने का नाम नहीं ले रही | बहुत से युवा अच्छी पढ़ाई कर के बेरोजगारी का शिकार हो रहे है | उन्हें अपनी योग्यता के अनुशार नौकरी नहीं मिलती या ये भी है नौकरी का पता नहीं चल पाता इसलिए हमारी सरकार ने पंजाब घर घर रोजगार पोर्टल के शुरुआत की है जिस पर पंजाब के बेरोजगार युवा अपनी योग्यता के अनुशार जॉब/नौकरी के बारे में पता लगा सकते है | इससे प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी पर रोक लगेगी | और उनसे अच्छी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा |

पंजाब घर घर रोजगार योजना पोर्टल के बारें में

पंजाब घर घर रोजगार योजना पोर्टल पर आप पंजाब में निकली हुई गवर्नमेंट जॉब, प्राइवेट जॉब के बारे में जानकारी उपलब्ध है | घर घर रोज़गार योजना का पोर्टल का लिंक ये है (http://www.pgrkam.com/) जहाँ आप जा कर नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है | अभी 11 अगस्त 2020 तक 18559 गवर्नमेंट नौकरी उपलब्ध है 3973 प्राइवेट नौकरी उपलब्ध है | जो युवा नौकरी आपने के इच्छुक है वो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है इसकी जानकारी हम आपको निचे पोस्ट में देंगे की कैसे योजना के लिए ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हो पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के कहाँ की हमारा इस पोर्टल को लांच करने के पीछे का मकसद ये है की जाएदा से जाएदा बेरोजगार युवाओ की नौकरी मिले |

Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana पर आवेदन कर लिए जरुरी दस्तावेज़

आवेदन कर्ता पंजाब कर स्थायी निवासी होना चाहिए।


आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए


आवेदन कर्ता के पास पहचान पत्र होना चाहिए |


निवास प्रमाण पत्र


मोबाइल नंबर


पासपोर्ट साइज फोटो


आवेदन कर्ता के पास उसकी शैक्षित योग्यता के दस्तावेज़ होने चाहिए


पंजाब घर घर रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप पहली बार घर घर रोजगार योजना के पोर्टल पर आये है तो आपको जरुरी है मेरे द्वारा बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना तभी आप पोर्टल पर जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

सबसे पहले आपको पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया रोजगार पोर्टल पर जाना है (http://www.pgrkam.com/)|


उसके बाद आपके सामने एक इमेज खुलेगी | जिस में अगर आप पोर्टल पर पहली बार आये है और रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो If you want to register with this Portal के निचे Click to Register पर क्लिक करें |


उसके बाद आप Please select the type of user that you want to register* के निचे सेलेक्ट में आपको jobseeker पर क्लिक करना है |




Post a Comment

0 Comments