बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. जहानाबाद और अरवल में एक दो जगह पर एव पटना के पूर्व हिस्से में ओले पड़े. पूर्णिया एव भागलपुर में भी बारिश हुई. कई जगह तो 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली.
शुक्रवार को पटना ,गया, भागलपुर, पूर्णिया सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को लगभग पूरे बिहार में आंधी पानी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है. कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी संभावना है .
मौसम विभाग के अनुसार अभी पुरवइया चल रही है. वह अपने साथ बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही है यह नमी मैदानी इलाकों में गर्म हवा के साथ मिलकर एक चक्रवात बना रही है. जिससे आंधी पानी की संभावना बन रही है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ बिहार के ऊपर से होते हुए और सोम की ओर जा रहा है इसका भी प्रभाव पड़ रहा है.
पटना में गुरुवार को देर शाम तेज हवा चली एक दो जगह पर बारिश भी हुई. तेज हवा एवं बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम यानी दिन का तापमान 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 3 डिग्री तक कम है. गया में सामान्य से दो भागलपुर एव पूर्णिया में 4 डिग्री तक तापमान सामान्य से कम रहा.
0 Comments