जन्माष्टमी का त्योहार मंगलवार, 11 अगस्त को मनाया जाएगा. कोरोना संकट के बीच जन्माष्टमी पर शायद पहले जैसी रौनक ना देखने को मिले. लेकिन इस त्योहार पर आपको 7 ऐसी चीजें जरूर खरीदनी चाहिए जो घर में सुख-समृद्धि लेकर आती हैं. इन चीजों का जिक्र महाभारत में खुद श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से किया था. आइए जानते हैं ये 7 चीजें कौन सी हैं.
1. चंदन
घर में चंदन का होना काफी शुभ माना जात है. इसकी महक से वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. सभी देवी देवताओं की पूजा में भी चंदन का विशेष महत्व है. चंदन का तिलक लगाने से मन को शांति मिलती है, क्योंकि माथे पर जिस जगह हम तिलक लगाते हैं वहां आज्ञा चक्र होता है.
2. वीणा
घर के किसी शांत-एकांत स्थान पर वीणा भी रखना चाहिए. वीणा घर में रखने से मां सरस्वती की कृपा बरसती है और घर के सभी सदस्यों की बुद्धि का विकास होता है. इसे घर लाते ही आपकी हर परेशानी अपने आप हल होने लगेगी. घर में धन की कभी कमी भी नहीं आती है.
3. गाय के दूध से बना घी
भगवान श्री कृष्ण को गाय बहुत प्रिय थीं. ऐसा कहा जाता है कि घर में गाय के दूध से बना शुद्ध देशी घी जरूर रखना चाहिए और नियमित रूप से इसका सेवन करते रहना चाहिए. घी से शक्ति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है. घर में शाम को घी का दीपक भी जलाना चाहिए. पूजा-पाठ में भी घी का विशेष महत्व होता है.
4. शहद
अगर आपके घर की रसोई में शहद नहीं है तो इस जन्माष्टमी इसे जरूर खरीद लें. घर में शहद रखने से वास्तु के कई दोष शांत होते हैं. साथ ही पूजन में भी शहद जरूरी होता है. सभी देवी-देवताओं को इसे अर्पित किया जाता है. उन्हें भोग भी लगाया जाता है और जिन घरों में रोज पूजा की जाती है, उन घरों में देवी देवताओं की विशेष कृपा रहती है.
5. शीतल जल
घर में हमेशा साफ-सुथरे जल का ही इस्तेमाल करना चाहिए. घर में आए मेहमानों का स्वागत शीतल जल से स्वागत करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली के कई सारे दोष दूर होते हैं और इंसान के सिर से संकटों का भार कम होता है.
6. बांसुरी
भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय बांसुरी जिस घर में होती हैं, वहां धन और प्रेम की कभी कमी नहीं आती है. वास्तु के अनुसार भी इसे घर में रखना काफी शुभ बताया गया है. बांस की बांसुरी घर में रखने से गृह क्लेश की समस्या भी दूर होती है.
7. बाल गोपाल
यदि आप संतान सुख को लेकर चिंतित हैं तो घर की दीवार पर बाल-गोपाल की तस्वीर लगा सकते हैं. घर की दीवारों पर कान्हा की तस्वीर लगाने से आपके मन की मुरादें जल्द पूरी हो सकती हैं.
0 Comments