इमरान हाशमी कावासाकी जेड900 चलाते दिखे, देखें तस्वीरें

हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार इमरान हाशमी कावासाकी की बाइक चलते दिखे हैं। बताया जा रहा है कि इमरान कावासाकी जेड900 बाइक चला रहे थे। इस बाइक को 2019 को फ्रांस में हुए आईकमा बाइक एक्सिबिशन में प्रदर्शित किया गया था। बताया जा रहा है कि यह बाइक 2019 की यामाहा जेड90 है। इसके बीएस6 वैरिएंट को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।


भारत में कावासाकी जेड900 की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह बाइक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में आती है। फीचर के मामले में यह बाइक कई सारे आधुनिक फीचर्स से लैस है। बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस बाइक में तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जो आवश्यकता अनुसार बाइक को पॉवर प्रदान करते हैं। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं यह फीचर कारों में देखा जाता है।

कावासाकी इस बाइक को चार रंग विकल्प में उपलब्ध करा रही है। जिसमे ग्रे-ब्लैक, लाइम ग्रीन-ब्लैक, वाइट-ब्लैक, मैट ब्लैक और ग्लॉस ब्लैक शामिल हैं। यह बाइक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरो5 में उपलब्ध है।

कावासाकी जेड900 में 948 cc का इंजन लगाया गया है जो 123 bhp पॉवर और 98.6 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। फिलहाल यह बाइक भारत में लॉन्च नहीं हुई है। उम्मीद है कि इस बाइक को अगले साल बीएस6 में उतारा जा सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे स्प्रिंग लोडेड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो लंबी राइड के लिए पर्याप्त ईंधन ले जा सकता है। कावासाकी इस बाइक का निर्माण 2017 से कर रही है। कावासाकी जेड900 कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक में शुमार है।

Post a Comment

0 Comments