भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को खेल में उनके असाधारण योगदान के लिये धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया. चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर (Cricketer) नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘इट्स नेवर टू लेट’. धोनी आपको धन्यवाद.’’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सुरेश रैना की घोषणा पर चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘डियर रैना, आपकी जबरदस्त फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी को देखने का अपना मजा था. मुझे आपकी 2006 में इंग्लैंड और 2010 में दक्षिण अफ्रीका तथा 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई रोमांचक पारियां आज भी याद हैं. आपके भावी जीवन के लिए मेरी मंगलकामनाएं.’’
सिंधिया ने खुद को धोनी का फैन बतायावहीं, भाजपा सांसद एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को धोनी का फैन बताया. भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये धोनी को धन्यवाद देते हुए सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘क्या शानदार करियर धोनी. मैं भी आपका फैन हूं. भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये आपका आभारी हूं. शुभकामनाएं.’’
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया
बता दें कि सालभर से क्रिकेट से दूर चल रहे भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की. धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्हें रिटायर माना जाए. धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के चेन्नई पहुंचे थे और शनिवार को वह जिम में भी नजर आए थे. उन्होंने अपने पसंदीदा गाने मैं पल दो पल का शायर हूं गाने के साथ अपने सफर को बताया.
0 Comments