शिवराज सरकार का अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जानिए सैलेरी में कितना होगा इजाफा



15 अगस्त को देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। शिवराज सरकार ने  अपने करीब पौने पांच लाख  कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद वेतनमान दिया जा रहा है। बता दें कि पौने पांच लाख में से एक लाख कर्मचारियों को तो तुरंत इसका लाभ मिलने लगेगा।

अब तक पुराने नियमों के हिसाब से कर्मचारियों की पदोन्नति हो जाती थी। ऐसे में उन्हें आगे किस तरह से लाभ दिया जाएगा यह स्पष्ट नहीं था। अब वित्त विभाग ने समयमान-वेतनमान के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रमोशन के बाद समयमान वेतनमान का क्या तरीका होगा? 

ऐसे मिलेगा फायदा
नए प्लान के तहत प्रदेश भर में 2 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इस तरह से इसका फायदा मिलेगा। यदि 8 साल में कर्मचारियों को पहला प्रमोशन मिलता है तो दूसरा समयमान वेतनमान 18 साल की सेवा के बाद और तीसरा 30 साल की सेवा के बाद मिल जाएगा।

व्यवस्था तत्काल लागूमिलेगा दो से पांच हजार का लाभ
बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. ऐसे में एक लाख से ज़्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को तुरंत इसका फायदा मिलने लगेगा। 8 से 10 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को 2 से लेकर 5 हज़ार रुपए का लाभ मिलेगा। बता दें कि नौकरी में आने के बाद अगर किसी अधिकारी को 5 साल बाद प्रमोशन मिल जाता है तो उसे दूसरा समयमान वेतनमान 13 साल पूरे होने पर और तीसरा 27 साल की सेवा के बाद मिल जाएगा। अगर किसी अधिकारी को 20 साल में दूसरा प्रमोशन मिलता है तो उसे तीसरा समयमान वेतनमान 30 साल की नौकरी के बाद मिलेगा।


Post a Comment

0 Comments