सुरेश रैना ने चुने इनसाइड सर्किल फील्डिंग के पांच बेहतरीन फील्डर्स, देखें किन्हें दी जगह



भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में एक से एक बेहतरीन फील्डर्स रहे हैं। जिस तरह से एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज को क्रिकेट के खेल में किसी भी टीम की जीत में एक बहुत बड़ा योगदान माना जाता है कुछ उसी तरह से क्रिकेट के मैदान में फील्डिंग भी एक वो विभाग है, जिसके खास मायनें हैं। क्योंकि किसी भी टीम में फील्डर्स कुछ अच्छी फील्डिंग से जीत और हार के बीच फर्क ला सकते हैं।

भारत के दिग्गज फील्डरों में से एक रहे हैं सुरेश रैना

इसी तरह से ही भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गज फील्डर्स में एक नाम सुरेश रैना का भी माना जाता है। सुरेश रैना ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास का फैसला कर लिया।

सुरेश रैना को पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम में स्थान नहीं मिल रहा था। उन्हें वापसी की उम्मीद तो थी, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण आखिर 15 अगस्त को महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास के कुछ देर बाद खुद के करियर को खत्म करने का फैसला किया।

सुरेश रैना फील्डिंग के मामले में नहीं थे किसी से कम

सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में भले ही छोटा सा करियर बनाया लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में वो काफी ज्यादा उपयोगी खिलाड़ी साबित हुए जिनका प्रदर्श सराहनीय रहा है।

इस पूर्व क्रिकेटर में एक और सबसे खास बात थी वो उनकी फील्डिंग… सुरेश रैना को फील्डिंग के मामले में भारत के बेस्ट फील्डरों में गिना जाता था क्योंकि वो मैदान में काफी चुस्त और फर्ती के साथ नजर आते थे जिन्होंने फील्डिंग से भी कई कमाल किए हैं।

रैना ने चुने इनसाइड फील्डिंग के अलग-अलग पोजिशन के 5 बेस्ट फील्डर

बेहतरीन फील्डर रहे सुरेश रैना ने क्रिकेट इतिहास के इनसाइड सर्कल के अलग-अलग स्थानों के सबसे बेस्ट फील्डर्स को चुना है। रैना ने क्रिकेट के क्लोस फील्डर्स में अलग-अलग पांच स्थानों पर अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर्स चुने जिसमें उन्होंने विराट कोहली, पॉल कोलिंगवुड, मोहम्मद कैफ या अजय जडेजा जैसे फील्डरों को नहीं चुना।

रैना ने इनसाइड फील्डिंग में जिन फील्डरों को चुना है, उसमें जोंटी रोड्स, रिकी पोंटिंग, युवराज सिंह, रवीन्द्र जडेजा और एबी डीविलियर्स को चुना साथ ही इन तमाम खिलाड़ियों के अलग-अलग स्थानों पर स्पेशलिस्ट करार दिया।

रैना के द्वारा चुने गए पांच इनसाइड फील्डर्स

बैकवर्ड पॉइंट-

कवर- एबी डीविलियर्स

मिड विकेट- रिकी पोंटिंग

मिड ऑन- युवराज सिंह

मिड ऑफ- रवीन्द्र जडेजा



Post a Comment

0 Comments