भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन आने वाले वन्यजीव शोध, शिक्षण और प्रशिक्षण क्षेत्र में कार्यरत इस संस्थान में आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट, सीनियर रिसर्च फेलो, लैबोरेट्री असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wii.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से जरूर पढ़ लें, इसमें आपको शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म में भी किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए, अगर आवेदन फॉर्म में कोई गलती पाई जाती है तो उसे रद्द भी किया जा सकता है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त, 2020 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है।
इसके अलावा खबर में नीचे आधिकारिक अधिसूचना, प्रोजेक्ट का विवरण, शर्तें एवं नियम और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए गए हैं। उम्मीदवार इनकी सहायता से भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
0 Comments