मुताबिक, लॉकडाउन के बाद दोपहिया वाहन पर दो लोगों के बैठने की अनुमति मिली थी. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ने की बात सामने आने के बाद शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करवाने का नया तरीका शुरू किया गया है. इसके तहत दो लोग एक ही गाड़ी पर मिले तो चालान तो कटेगा ही, साथ ही कोरोना संक्रमण फैलाने की संभावना को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, दोपहिया वाहनों पर आपात स्थिति में अब पत्नी के अलावा किसी अन्य को बैठाकर घूमने की इजाजत नहीं है. ऐसा करते पाये जाने पर दोपहिया वाहन के मालिक को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. एक जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने भी दो गज की दूरी और अन्य एतिहायात का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं कि दो गज की दूरी का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाए. दो गज की दूरी का उल्लंघन करने के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments