उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बांसी घाट स्थित रामघाट शव दाह स्थल पर एक शव को लेकर तीन घंटे तक अफरा तफरी मची रही।दरअसल, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा निवासी 70 वर्षीय श्रीकिशुन मद्धेशिया को झटका और सांस लेने में
दिक्कत होने के बाद शुक्रवार की दोपहर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गईपरिवार के लोग करीब दस बजे अंतिम संस्कार के लिए रामघाट शव घाट पर ले गए, चिता सजाने के बाद जब शव को उस पर रखा गया तो मृतक के मुंह से पानी निकल गया, इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि वो जीवित हैं।लोगों ने सूचना देकर एंबुलेंस को भी बुलवा लिया, एक निजी चिकित्सक और एम्बुलेंस के साथ आए डॉक्टर ने जांच किया तो वो मृत ही था। करीब तीन घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।मृत व्यक्ति के जीवित होने की खबर सुनकर मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने भीड़ को समझा-बुझाकर घर भेजा।
0 Comments