कैथल : रिश्ते सभी अनमोल होते हैं, लेकिन भाई-बहन का रिश्ता सबसे अलग होता है। हर भाई बहन से अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर उसकी रक्षा का बचन देता है, लेकिन यह रिश्ता हरियाणा में कैथल में कलंकित कर दिया गया। यहां राखी बंधवाकर एक शख्स जिस विवाहिता को मुंहबोली बहन मानता था उसी से उसने अवैध संबंध बनाए।
जब इस बारे घरवालों द्वारा रोका-टोकी की गई तो महिला ने प्रेमी संग मिल सास व पति की हत्या की साजिश रच डाली, जिसमें सास की हत्या को अंजाम दिया गया। सास की हत्या करने के बाद आरोपी बहु ने घर में से सोने के जेवर चुराकर प्रेमी को दिए। इस घटना में वह न फंस जाए, इसके लिए उन्होंने अज्ञात द्वारा हत्या व लूट की की घटना की मनघडंत कहानी बनाई, लेकिन पुलिस ने इस हत्या को सुलझाते हुए महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें 15 अगस्त को व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिसमें पूछताछ में आरोपियों के मकान से वारदात में प्रयुक्त लोहा फाली, बाइक, दो मोबाइल फोन तथा सोना-चांदी जेवरात बरामद कर लिए गए। इन आरोपियों को 16 अगस्त को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए सिविल लाइन एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि जनकपुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने 9 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने परिवार सहित 8 अगस्त की रात खाना खाकर सो गए थे। उसकी माता मकान के मेन गेट पर अंदर की साइड चारपाई पर तथा शेष परिवार ऊपर बने मकान में सोया हुआ था।
मृतका के गले से सोने की चैन व कानों की बालियां थी गायब
9 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे उठकर उसने देखा कि उसकी माता चारपाई पर मृत पड़ी हुई थी, जिसके गले से सोने की चैन व कानों की बालियां गायब थी, इसके साथ कमरे के संदूक का ताला भी टूटा मिला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मां की हत्या करके ट्रंक में रखी नकदी व जेवर भी लूट लिए गये। इसके बाद एसएचओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे जल्द से जल्द सुलझाकर आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश दिए।
जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान जनकपुरी कॉलोनी से मृतक महिला की पुत्रवधु राजविंद्र उर्फ राज को गिरफ्तार करके पूछताछ उपरांत वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी अमित निवासी बरोट को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से गहनता से की गई पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी अमित निवासी बरोट काफी समय से महिला के मकान में अपनी बाइक खड़ी करता था, जिनके कुछ समय से अवैध संबध स्थापित हो गए, जबकि आरोपी महिला के पति व सास के समक्ष उसे अपनी बहन मानकर राखी बांधता था।
सास और पति को रास्ते से हटाने की बनाई योजना
इस दौरान पति को शक होने पर उसने अपनी मां की मार्फत अमित को घर आने से मना कर दिया, तो इकट्ठे रहने के लिए कटिबद्ध दोनों आरोपियों द्वारा पहले महिला (आरोपी महिला की सास) तथा बाद में उसके पुत्र (आरोपी महिला के पति) को रास्ते से हटाकर ठिकाने लगाने की योजनाए कुलबुलाने लगी। आरोपी महिला के दो संतान बताई गई हैं, जबकि उसके ससुर का स्वर्गवास हो चुका है।
खाने में मिलाई नींद की गोलियां
योजना के अनुसार आरोपी द्वारा अपनी महिला साथी के पास नींद की गोलियां पहुंचा दी गई, जिसने 8 अगस्त की शाम सब्जी में नींद की गोलियां डालकर अपनी सास व पति को खाना खिलाया, तो वे गहरी नींद में सो गए। रात्री करीब सवा एक बजे आरोपी अपनी महिला मित्र के घर पहुंचा, जहां महिला ने घर के सीसीटीवी कैमरे तारें काटकर पहले ही बंद कर दिए थे।
बुजुर्ग के सिर पर किए थे कई बार
आरोपी अमित ने अपने बैग से लोहे की फाली निकाली तथा सोई हुई बुजूर्ग महिला के सिर व शरीर पर कई वार किए, इस दौरान ने बहु अपनी सास की टांगे दबोचे रही। आरोपित महिला ने सास के गले व कानों के सोना जेवर निकालकर अमित को दे दिए। इसके बाद फाली से संदूक का ताला तोडक़र वहां रखे जेवरात व नकदी भी दोनों ने लूट ली। आरोपियों ने कमरे में कपड़े व अन्य सामान बिखेर दिया, ताकी पुलिस व लोगों को लगे कि यह वारदात किसी चोर-लूटेरे द्वारा की गई है।
पुलिस ने लूटा हुआ सामान किया बरामद
दोनों आरोपियों को 15 अगस्त को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया। महिला की निशानदेही पर उसके मकान स्टोर में ट्रंक के अंदर छिपाई लोहे का फालीनुमा हथियार, एक वायरकट्टर तथा मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपी अमित उर्फ जोगी निवासी बरोट के मकान से स्टोर के कबाड़ नीचे छिपाई गई प्लेटीना बाइक, एक सोना की चैन, दो सोने की अंगुठी, तीन जोड़ी कानों की बाली सोना तथा एक अंगुठी चांदी सहित लूटे गए समुचित सोना-चांदी जेवर बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
0 Comments