देश में रक्षाबंधन का त्योहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बॉलीवुड में भी इस त्यौहार का क्रेज देखने को मिला। इस खास त्योहार को कपूर खानदान ने भी शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। करीना कपूर ने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रणबीर कपूर, सैफ अली खान, रिद्धिमा कपूर, अरमान जैन, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और तारा सुतारिया भी नजर आ रही हैं।
करीना कपूर द्वारा शेयर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। फोटो में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। बता दें इस राखी सेलिब्रेशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उन्होंने वीडियो शेयर कर परिवार को राखी की बधाइयां दीं।
करीना कपूर ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "फैमिली लंच, मिस यू लोलो..." इसके अलावा करीना कपूर ने तैमूर अली खान और इनाया खेमू की फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों भाई-बहन काफी क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर द्वारा शेयर की गई इस फोटो में तैमूर अली खान पाउट बनाए दिख रहे हैं तो वहीं इनाया अपने बड़े भाई को देखकर हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, "इन्नी को हैरानी हो रही है कि तिम ने यह पाउट कैसे बनाया।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ एक्टर आमिर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आमिर और करीना की यह फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होगी।
0 Comments