आज हम एक ऐसे क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं जिसने कि अफगानिस्तान में खुले आसमान के नीचे जन्म लिया था लेकिन जब क्रिकेट की बारी आई तो उसने क्रिकेट भारत के लिए खेला था।दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं अफगानिस्तान में पैदा हुए सालिम दुरानी की। इनका जन्म अफगानिस्तान में खुले आसमान के नीचे हुआ था।इनकी मां अफगानिस्तान सेवर प्रांत जा रही थी तो उनके पेट में अचानक से दर्द चालू हुआ और उनकी मां ने सालिम दुरानी को जन्म दिया।इसके बाद उनके पिता ने उनको क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग देना चालू कर दिया था।उनके पिता क्रिकेटर थे इसलिए उनको बचपन से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग देना चालू कर दिया था। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उनके पिता कराची में रहने लगे और अपने बेटे को भारत में ही क्रिकेट सीखने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास छोड़ दिया। इससे पहले भी अफगानिस्तान से भारत में गुजरात आकर बस गए थे। इसके बाद सालिम दुरानी क्रिकेट सीखते हुए काफी मेहनत करने लगे और एक बड़े क्रिकेटर बन गए जिससे उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। ये एक काफी होनहार क्रिकेटर थे।
सलिम दुरानी ने भारत के लिए कई टेस्ट मैच खेले और उनके बारे में यह कहा जाता है कि दर्शक जहां बोलते थे वे वहीं पर छक्का मार डालते थे। यह एक ऐसा खिलाड़ी था जो कि दर्शकों की आवाज पर छक्का मारता था। लेकिन सालिम दुरानी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी। उनको बार-बार इंडियन क्रिकेट टीम से ड्रॉप कर दिया जाता था। उनमें और भी खेलने की काबिलियत थी लेकिन उनको बार-बार टीम से ड्रॉप कर दिया जाता था। इनके समय में इनके बिना भारतीय टीम की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। एक बार कानपुर टेस्ट में इनको ड्रॉप कर दिया गया था तो कानपुर के दर्शकों ने काफी हंगामा किया।
0 Comments