IBPS Exam date announced {New} 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कई पदों पर भर्ती के लिए 9 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इन पदों केलिए होने वाली परीक्षा के स्थगित होने संबंधी सूचना आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. जो कैंडिडेट्स 9 अगस्त 2020 को होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये थे वे इसकी जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ये परीक्षाएं अब 12 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा के माध्यम से निम्नलिखित पदों को भरा जाना था. यहां पदोंके नाम और उनके कोड दिए गए हैं.
ये वे पद हैं जिनकी परीक्षा स्थगित की गई है.
फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट (पोस्ट कोड - 4)
रिसर्च एसोसिएट (पोस्ट कोड - 5)
रिसर्च एसोसिएट टेक्निकल (पोस्ट कोड - 6)
हिंदी ऑफिसर (पोस्ट कोड - 7)
एनालिस्ट प्रोग्रामर - विंडोज (पोस्ट कोड - 8)
एनालिस्ट प्रोग्रामर - लाइनक्स (पोस्ट कोड - 9)
आईटी एमिनिस्ट्रेटर (पोस्ट कोड - 10)
प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (पोस्ट कोड - 11)
आईबीपीएस परीक्षा 9 अगस्त
9 अगस्त को जिन पदों केलिए परीक्षायें होनी थी, उसका नोटिफिकेशन 10 जून को जरी किया गया था, तथा इसके बाद इससे संबंधित एक नोटिफिकेशन 10 जुलाई को जारी किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के 29 पदों को भरा जाना है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेटस के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए थी और पीजी में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना चाहिए था. इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन ग्रुप डिस्कशन के जरिए किया जाना है.
0 Comments