IPL की आलोचना करने वालों पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- जिन्हें ...





भारतीय बल्लेबाजी लीजेंड सुनील गावस्कर ने उन सभी लोगों को फटकार लगाई है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आलोचना करते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस टूर्नामेंट के खिलाफ जो भी नेगेटिव बातें कर रहे हैं, वह सब जलन की वजह से आ रही हैं। गावस्कर का यह बयान तब आया है, जब आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। यह टूर्नामेंट 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। अब आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के शो 'इंस्पिरेशन' के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, ''जो आईपीएल में सिर्फ पैसा देखते हैं, वही इसकी आलोचाना करते हैं। हां, आईपीएल में पैसा है, लेकिन वह यह नहीं देखते कि आईपीएल क्या कर रहा है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ जलन के कारण होता है। जिन्हें इस लीग से फायदा नहीं मिलता, जिन्हें आईपीएल से कुछ हासिल नहीं होता, वही इसकी आलोचना करते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे ना जाने कितने लोग है, जिनकी जिंदगी आईपीएल की वजह से चलती है। यह वह शख्स भी हो सकता है, जो मैदान पर लोगों के चेहरों को पेंट करता है। वे लोग हो सकते हैं, जो शर्ट बनाते हैं और स्टेडियम के बाहर मैच से पहले बेचते हैं। ये वो वेंडर भी हो सकते हैं, जो स्टेडियम में अपनी फूड स्टॉल लगते हैं। आईपीएल के आसपास एक संपूर्ण कुटीर उद्योग है।''

गावस्कर ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर आईपीएल की आलोचना करते हैं, क्योंकि यह एक आसान टारगेट हैं। उन्होंने कहा, ''कोई इंटरनेट पर थोड़ा फेमस होना चाहता है तो आप आईपीएल को टारगेट कर लीजिए। आईपीएल को टारगेट करना आसान है।''

उन्होंने कहा, ''आईपीएल विरोध करने वाले लोगों का तर्क है कि हम भारतीय क्रिकेट को जानते हैं और हम भारतीय क्रिकेट की भलाई के बारे में सोच रहे हैं। ओह, आप केवल वही हैं, जो निर्णय देने के लिए बैठे हैं और हमें बता रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या अच्छा है। नहीं, ऐसा नहीं है।''

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। सभी टीमें अलग-अलग होटलों में हैं और क्वारंटाइन में वक्त बिता रहे हैं। इस बीच खिलाड़ी और टीमें अपने-अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये अपने वक्त बिताने की वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं। कोई खिलाड़ी आराम कर रहा है, कोई एक्सरराइज कर रहा है तो कोई गाने सुन रहा है।

Post a Comment

0 Comments